ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के कठेला चौकी अन्तर्गत मदरहवा गांव में डण्ठल फूंके जाने के कारण लगी आग ने एक घर को जला डाला।कुछ लोगों के भूसा रखने हेतु बनाया गया मण्डिला भी आग की चपेट में आ गया।ग्रामीणों ने प्रयास कर किसी तरह आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदरहवा में पछुवा हवा के कारण गांव के पश्चिम की तरफ गेहूं के खेत में फूंके गये डण्ठल से लगी आग ने कोदई के घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।इसी तरह राजू यादव की भूसे की मण्डिला भी आग की चपेट में आ गयी।ग्रामीणों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया।सौ नम्बर के पुलिस कर्मियों ने भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदरहवा में पछुवा हवा के कारण गांव के पश्चिम की तरफ गेहूं के खेत में फूंके गये डण्ठल से लगी आग ने कोदई के घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।इसी तरह राजू यादव की भूसे की मण्डिला भी आग की चपेट में आ गयी।ग्रामीणों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया।सौ नम्बर के पुलिस कर्मियों ने भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया।
Yes Excellent & thank you AddToAny
जवाब देंहटाएं