रवि शुक्ला-बढनी-सिद्धार्थनगर:बाल विकास परियोजना अधिकारी बढ़नी गौरीशंकर यादव ने बढ़नी ब्लाक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किये।सीडीपीओ ने कुछ केन्द्रों में पोषाहार भी वितरण करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की संख्या,गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरण आदि का श्रृंखलाबद्ध निरीक्षण बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरी शंकर यादव ने मंगलवार को किया।एक केन्द्र को छोड़कर बाकी केन्द्र खुले मिले परन्तु कहीं केन्द्र पर कार्यकत्री व बच्चे नदारद मिले तो कहीं बच्चे कम मिले।सर्वप्रथम सीडीपीओ ने औदही कलां प्रथम का निरीक्षण किया वहां सहायिका मनोरमा देवी अनुपस्थित पायी गयी।इसी प्रकार औदही कलां प्रथम भी बंद मिला।इसके बाद हल्लौरा प्रथम पर कार्यकत्री और सहायिका मौजूद थी लेकिन एक भी बच्चे केन्द्र पर नहीं मिले।इसके बाद सीडीपीओ ने गोल्हौरा प्रथम व द्वितीय पर भी कार्यकत्री और सहायिका मौजूद थी लेकिन एक भी बच्चों की संख्या कम थी।इसके बाद वह खड़कुईयां नानकार में स्थित प्रथम,द्वितीय व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे।यहां भी कार्यकत्री और सहायिका मौजूद थी लेकिन बच्चे कम मिले।आंगनवाड़ी केंद्र धनौरा मुस्तकहम में गर्भवती,धात्री महिलाओ एवं बच्चों में अपने समक्ष बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरी शंकर यादव द्वारा पोषाहार का वितरण कराया गया।
इस संदर्भ में बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरी शंकर यादव ने कहा कि नौ आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।एक केन्द्र बंद मिला और एक कार्यकत्री अनुपस्थित थी।बाकी केन्द्र तो खुले थे लेकिन बच्चों कि संख्या समुचित नहीं थी।सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को केंद्र का संचालन सुधारने तथा केंद्र पर बच्चों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया गया ।