यह आदेश शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव द्वारा 2 जनवरी 2026 को जारी किया गया। आदेश के अनुसार, खराब मौसम और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
किन स्कूलों पर लागू होगा आदेश
सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालय
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय
मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय
अन्य सभी बोर्डों से संचालित माध्यमिक स्कूल
कब से कब तक रहेगा अवकाश
03 जनवरी 2026 से 05 जनवरी 2026 तक अधिकारियों को सख्त निर्देश
शिक्षा विभाग ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मौसम विभाग की चेतावनी
प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा और ठंड का प्रकोप जारी है, जिससे सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो गई है। इसी कारण छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।

