![]() |
| DM Siddharth Nagar |
सिद्धार्थनगर। जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने आदेश जारी करते हुए जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 7 जनवरी और 8 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया है।
6 जनवरी को कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया था लेकिन 6 जनवरी को भीषण कोहरा और ठंड को देखते हुए अब इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर भी लागू होगा।
हालांकि जिन विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वहां संबंधित विद्यालयों के अध्यापकों की उपस्थिति में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराई जाएंगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार माना जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आदेश का पूर्ण पालन किया जाए।

