प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने कॉलेज से 18,600 रुपये नकद तथा इनवर्टर की बैटरियां चोरी कर लीं। घटना की जानकारी कॉलेज के निदेशक श्री सागर पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह कॉलेज पहुंचने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कॉलेज प्रशासन की ओर से मामले के शीघ्र खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब शिक्षा संस्थान भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

