सिद्धार्थनगर:मिशन मोदी के तत्वाधान में दलित, पिछड़ा और मुस्लिम महासभा का आयोजन 23 दिसम्बर दिन शनिवार को बढ़नी बाजार इटवा रोड जनपद सिद्धार्थ नगर में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम तथा अशफाक सैफी साहब , अब्दुल हलीम साहब, जगदंबिका पाल साहब , विनय वर्मा साहब, सफात हुसैन, कन्हैया पासवान जी, गोविंद माधव जी और बहुत से बीजेपी नेताओं का आगमन हो रहा है।
इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले सजाउद्दीन अन्नू, रामभरोस चौहान, सुनील अग्रहरी, आलोक पांडे, आफाक अहमद उर्फ सानू खान, फारूक राइनी, कलीम अहमद, रियाज अहमद, सुमित सरदार, पप्पू पाठक इत्यादि के अथक प्रयास से किया जा रहा है