सिद्धार्थनगर:बांसी कोतवाली क्षेत्र के बाँसी इटवा मार्ग पर बेलबलनवा चौराहे के पास एक पिकअप की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पिकअप में बड़ी संख्या में पशु भी मिले जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना रविवार देर रात उस समय हुई जब दो युवक बाँसी से अपने घर लौट रहे थे। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। मृतकों का नाम गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ निवासी शोनू गौड़ पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम और अनील चौधरी पुत्र शिव पूजन बताया जा रहा है।
जिस पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। उसमें बड़ी संख्या में पशु लदे हुए थे। जिससे क्षेत्र में पशु तस्करों की सक्रियता साफ जाहिर हो रही है। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने पशुओं को नीचे उतरवाया और रात में ही क्षेत्र के गौशाला में भिजवा दिया। मामले की जांच जारी है।