सुनील केसी
तुलसियापुर:जनपद सिद्धार्थनगर में पांचो विधानसभा सीट पर कुल 64 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिले में तीन मार्च को मतदान होना। नामांकन के बाद अब प्रत्याशी जनता के बीच समर्थन जुटाने निकल पड़े हैं।
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अपनादल गठबंधन के प्रत्याशी विनय वर्मा ने 11 फरवरी को नामांकन दाखिल करने के बाद क्षेत्र भ्रमण कर जनता का आशीर्वाद लिया और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।
अपनादल जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ विनय वर्मा ने चिल्हिया, गौहनिया, शोहरतगढ़, गनेशपुर, सिसवा, तुलसियापुर चौराहा, ढेबरुआ, बढ़नी, रामनगर, झकहिया, कठेला में आशीर्वाद लिया।
तुलसियापुर चौराहा पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजीव मौर्या व संयोजक पिंटू मौर्या के नेतृत्व में विनय वर्मा का स्वागत किया गया।
विनय वर्मा ने तुलसियापुर चौराहा पर दुकान-दुकान पर चलके लोगों का आशीर्वाद लिया और वोट देने का अपील किया।
इस दौरान रामदास मौर्या, हरिनरायन यादव, शोभनाथ मौर्या, जय शर्मा, संजय पांडेय, सचिन गुप्ता, अमित मौर्या, पिंटू प्रजापति, तुलसीराम, ज्वाला चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
तुलसियापुर:जनपद सिद्धार्थनगर में पांचो विधानसभा सीट पर कुल 64 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिले में तीन मार्च को मतदान होना। नामांकन के बाद अब प्रत्याशी जनता के बीच समर्थन जुटाने निकल पड़े हैं।
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अपनादल गठबंधन के प्रत्याशी विनय वर्मा ने 11 फरवरी को नामांकन दाखिल करने के बाद क्षेत्र भ्रमण कर जनता का आशीर्वाद लिया और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।
अपनादल जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ विनय वर्मा ने चिल्हिया, गौहनिया, शोहरतगढ़, गनेशपुर, सिसवा, तुलसियापुर चौराहा, ढेबरुआ, बढ़नी, रामनगर, झकहिया, कठेला में आशीर्वाद लिया।
तुलसियापुर चौराहा पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजीव मौर्या व संयोजक पिंटू मौर्या के नेतृत्व में विनय वर्मा का स्वागत किया गया।
विनय वर्मा ने तुलसियापुर चौराहा पर दुकान-दुकान पर चलके लोगों का आशीर्वाद लिया और वोट देने का अपील किया।
इस दौरान रामदास मौर्या, हरिनरायन यादव, शोभनाथ मौर्या, जय शर्मा, संजय पांडेय, सचिन गुप्ता, अमित मौर्या, पिंटू प्रजापति, तुलसीराम, ज्वाला चौहान आदि लोग मौजूद रहे।