लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी है। इस सूची में पार्टी ने दस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
समाजवादी पार्टी ने जनपद उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट से मुन्ना अल्वी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
जनपद लखनऊ के बख्शी का तलाब सीट से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मैहरोत्रा और लखनऊ कैंट से राजू गांधी सपा के उम्मीदवार होंगे।
जनपद रायबरेली के बछरावां सीट से श्याम सुन्दर भारती, सुल्तानपुर के इसौली सीट ताहिर खान और बांदा के बबेरू सीट से विस्मभर यादव को उम्मीदवार घोषित किया है।
समाजवादी पार्टी ने जनपद उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट से मुन्ना अल्वी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
शोहरतगढ़ सीट से सुभासपा उतार सकती है प्रत्याशी
जनपद लखनऊ के बख्शी का तलाब सीट से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मैहरोत्रा और लखनऊ कैंट से राजू गांधी सपा के उम्मीदवार होंगे।
जनपद रायबरेली के बछरावां सीट से श्याम सुन्दर भारती, सुल्तानपुर के इसौली सीट ताहिर खान और बांदा के बबेरू सीट से विस्मभर यादव को उम्मीदवार घोषित किया है।