मोहम्मद आरिफ खान
सिद्धार्थनगर:कठेला समय माता थाना अंतर्गत कोठी चौराहे पर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र व एक होटल से चोरी किए गए सोलर पैनल के मामले का खुलासा कर तीन चोरों गिरफ्तार कर लिया है।
सिद्धार्थनगर:कठेला समय माता थाना अंतर्गत कोठी चौराहे पर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र व एक होटल से चोरी किए गए सोलर पैनल के मामले का खुलासा कर तीन चोरों गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय के नेतृत्व मे थाना कठेला समय माता पुलिस द्वारा तीन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11(ग्यारह) अदद सोलर पैनल (कीमत लगभग 120000 ) बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर सद्दाम शाह पुत्र साबिर अली निवासी देवियापुर, रमजान चौधरी पुत्र शकील चौधरी निवासी कठेला कोठी चौराहा और शाहंशाह उर्फ अमीरुल्लाह पुत्र साहब अली निवासी आलम नगर बनकटवा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरों ने बताया कि दिनाकं 18 जनवरी की रात्रि मे प्लानिंग के तहत कठेला कोठी चौराहे पर ग्राहक सेवा केन्द्र व होटल की छत पर लगा हुआ सोलर पैनल हम लोगो ने चोरी से खोलकर लाये है। थाना डुमरियागंज ब्लाक गेट के सामने मौर्या इलेक्ट्रानिक की दुकान से दिनांक 4 नवम्बर 2021 को रात मे तांबा व एल्यूमिनियम की तार का बंडल चोरी कर नेपाल ले जाकर बेचा गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय, उ0नि0 सूरज नाथ सिंह, उ0नि0 सत्यदेव प्रसाद, हे0का0 सूरेश वरुण, हे0का0 रामस्वरुप
हे0का0 गट्टू पाण्डेय, का0 संदीप कुमार, का0 उमाशकर सिंह थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर सद्दाम शाह पुत्र साबिर अली निवासी देवियापुर, रमजान चौधरी पुत्र शकील चौधरी निवासी कठेला कोठी चौराहा और शाहंशाह उर्फ अमीरुल्लाह पुत्र साहब अली निवासी आलम नगर बनकटवा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरों ने बताया कि दिनाकं 18 जनवरी की रात्रि मे प्लानिंग के तहत कठेला कोठी चौराहे पर ग्राहक सेवा केन्द्र व होटल की छत पर लगा हुआ सोलर पैनल हम लोगो ने चोरी से खोलकर लाये है। थाना डुमरियागंज ब्लाक गेट के सामने मौर्या इलेक्ट्रानिक की दुकान से दिनांक 4 नवम्बर 2021 को रात मे तांबा व एल्यूमिनियम की तार का बंडल चोरी कर नेपाल ले जाकर बेचा गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय, उ0नि0 सूरज नाथ सिंह, उ0नि0 सत्यदेव प्रसाद, हे0का0 सूरेश वरुण, हे0का0 रामस्वरुप
हे0का0 गट्टू पाण्डेय, का0 संदीप कुमार, का0 उमाशकर सिंह थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर।