सिद्धार्थनगर:गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने यूपी विधानसभा के लिए 89 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने अपनी इस सूची में सिद्धार्थनगर के तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। शोहरतगढ़ से रविंद्र प्रताप, इटवा से अरशद खुर्शीद व बांसी से किरन शुक्ला उम्मीदवार होंगे।
जिले की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने तीन बार विधायक रह चुके रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पप्पू चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी है। तो वही कांग्रेस से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे डाक्टर सरफराज अंसारी के समर्थक पार्टी के इस फैसले से असहमत नजर रहें हैं।
डाक्टर सरफराज अंसारी कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद फेसबुक पोस्ट के जरिए चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
जिले की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने तीन बार विधायक रह चुके रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पप्पू चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी है। तो वही कांग्रेस से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे डाक्टर सरफराज अंसारी के समर्थक पार्टी के इस फैसले से असहमत नजर रहें हैं।
डाक्टर सरफराज अंसारी कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद फेसबुक पोस्ट के जरिए चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा हमारा लक्ष्य हैं कि गरीब, कमजोर एवं वंचित वर्ग की सेवा करना शोहरत गढ़ का बेटा बन संपूर्ण शोहरतगढ़ विधानसभा की सेवा करना, और उसका विकास करना, विकसित करना ही मेरा लक्ष्य हैं विधायक कोई भी पार्टी नहीं बनाती है, विधायक तो शोहरतगढ़ की जनता ही बनायेगी और मैं शोहरतगढ विधानसभा की जनता का बेटा हूं।
अब यह शोहरत गढ़ विधानसभा की जनता ही तय करेगी कि मुझे चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है। शोहरत गढ़ विधानसभा के मेरे प्यारे दोस्त और साथी और समर्थक मायूस न होइए। आपकी दुवाएं और आशीर्वाद ऐसी बनी रहे, मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा।
जब जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से.
डाक्टर सरफराज अंसारी पिछले कुछ वर्षो से लगातार क्षेत्र में जनसम्पर्क कर चुनाव की तैयारियों में जुटे थे। वह कांग्रेस से टिकट की दावेदारी भी पेश कर रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी से सरफराज अंसारी को टिकट नहीं मिला ऐसे में उनकी ओर से चुनाव लड़ने के संकेत दिए है जो कांग्रेस पार्टी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।