सिद्धार्थनगर:कठेला थाना से महज पांच सौ मीटर दूर स्थित कोठी चौराहे पर चोरों ने एक ही रात कई दुकानों की छतों से सोलर पैनल चोरी कर ली, पैनल चोरी होने की जानकारी उस वक्त हुई जब दुकान में रखी बैट्री का चार्ज खत्म हुआ।
सूचना के मुताबिक, थानाक्षेत्र के कोठी चौराहे पर मदरहवा निवासी सीएसपी संचालक जितेन्द्र कुमार बताते हैं कि मंगलवार को वह पूरा दिन अपने दुकान पर थे। शाम को दुकान बंद कर वह घर लौट गए लेकिन बुधवार को जब वह घर से दुकान पर आए और अपने दुकान के छत पर गए तो देखा कि सारे सोलर पैनल गायब हैं। उन्होंने बताया कि कुल ग्यारह सोलर पैनल गायब हुए है।
कोठी चौराहे पर जीतेन्द्र कुमार के सीएसपी से सटी दो और दुकानें हैं। एक चाय की दुकान है जिसे कठेला थाना क्षेत्र भोजवार के रहने वाले राम औतार चलाते हैं। दूसरी ओर एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है जो इटवा थाना क्षेत्र के जिगना धाम निवासी राकेश की है। तीनों दुकानें एक दूसरे से सटी हैं। दुकानों की छत पर बिजली की व्यवस्था के लिए तीनों लोगों ने सोलर पैनल लगा रखा था। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
कठेला समय माता थाने से सटे चौराहे पर चोरी की इस वारदात ने ये साफ कर दिया है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पुलिस गश्त में रहने वाले इस चौराहे पर हुई इस घटना के बाद अन्य दुकानदार अपने सामानों की सुरक्षा के लिए चिंतित नजर आ रहें हैं।
सूचना के मुताबिक, थानाक्षेत्र के कोठी चौराहे पर मदरहवा निवासी सीएसपी संचालक जितेन्द्र कुमार बताते हैं कि मंगलवार को वह पूरा दिन अपने दुकान पर थे। शाम को दुकान बंद कर वह घर लौट गए लेकिन बुधवार को जब वह घर से दुकान पर आए और अपने दुकान के छत पर गए तो देखा कि सारे सोलर पैनल गायब हैं। उन्होंने बताया कि कुल ग्यारह सोलर पैनल गायब हुए है।
कोठी चौराहे पर जीतेन्द्र कुमार के सीएसपी से सटी दो और दुकानें हैं। एक चाय की दुकान है जिसे कठेला थाना क्षेत्र भोजवार के रहने वाले राम औतार चलाते हैं। दूसरी ओर एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है जो इटवा थाना क्षेत्र के जिगना धाम निवासी राकेश की है। तीनों दुकानें एक दूसरे से सटी हैं। दुकानों की छत पर बिजली की व्यवस्था के लिए तीनों लोगों ने सोलर पैनल लगा रखा था। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
कठेला समय माता थाने से सटे चौराहे पर चोरी की इस वारदात ने ये साफ कर दिया है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पुलिस गश्त में रहने वाले इस चौराहे पर हुई इस घटना के बाद अन्य दुकानदार अपने सामानों की सुरक्षा के लिए चिंतित नजर आ रहें हैं।