ढेबरुआ थाना क्षेत्र के खैरी ऊर्फ झुंगहवा गांव में शनिवार रात कठेला से लौटते समय बाइक सवार दो लोग बिजली के खम्भे से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खम्भा टूट कर अलग हो गया।
खैरी शीतल प्रसाद गांव के टोला चिरहगना निवासी लौटू पुत्र रामधीरे 25, चिनके पुत्र ज्वाला 45 ढेबरुआ थाना क्षेत्र के कठेला चौराहे पर गए हुए थे। वह वहां से वापस अपने घर चिरहगना लौट रहे थे। शनिवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर वह खैरी ऊर्फ झुंगहवा गांव में ही पहुंचे थे कि अचानक रोड किनारे मौजूद बिजली के खम्भे से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह टूट गई व बिजली का खम्भा भी टूट कर अलग हो गया। हादसे में लौटू के सिर वह मुंह पर गम्भीर चोट लगी है। उसके मुंह पर चोट के गहरे घाव है हालत गंभीर है एक घंटा सड़क पर तडपने के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी ले जाया गया।
वहीं बाइक पर सवार चिनके का एक पैर हादसे में टूट गया और उसे भी गम्भीर चोटें लगी हैं।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह सूचना घायलों के परिवार तक पहुंचाई। मौके पर परिजनों ने दोनों का हाल देखा तो दहाड मार मार कर रोने लगे। फिलहाल दोनो घायलों को ईलाज के लिए ले जाया गया है।
खैरी शीतल प्रसाद गांव के टोला चिरहगना निवासी लौटू पुत्र रामधीरे 25, चिनके पुत्र ज्वाला 45 ढेबरुआ थाना क्षेत्र के कठेला चौराहे पर गए हुए थे। वह वहां से वापस अपने घर चिरहगना लौट रहे थे। शनिवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर वह खैरी ऊर्फ झुंगहवा गांव में ही पहुंचे थे कि अचानक रोड किनारे मौजूद बिजली के खम्भे से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह टूट गई व बिजली का खम्भा भी टूट कर अलग हो गया। हादसे में लौटू के सिर वह मुंह पर गम्भीर चोट लगी है। उसके मुंह पर चोट के गहरे घाव है हालत गंभीर है एक घंटा सड़क पर तडपने के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी ले जाया गया।
वहीं बाइक पर सवार चिनके का एक पैर हादसे में टूट गया और उसे भी गम्भीर चोटें लगी हैं।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह सूचना घायलों के परिवार तक पहुंचाई। मौके पर परिजनों ने दोनों का हाल देखा तो दहाड मार मार कर रोने लगे। फिलहाल दोनो घायलों को ईलाज के लिए ले जाया गया है।