सद्दाम खान
राष्ट्रीय युवा सहायता संगठन गरीबों की सहायता के लिए हमेशा हाज़िर है
सिद्धार्थनगर :जहाँ देश और प्रदेश ऐसे संकट की घड़ी में जहां लोग करोना जैसी बड़ी महामारी बीमारी से अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन के खातिर मर रहे हैं वही राष्ट्रीय युवा सहायता संगठन के सिपाहियों ने दाल चावल राशन पानी और दवाई जैसी सामाग्री गरीबों के बीच पहुंचा कर सहयोग करने का काम कर रहे हैं वही संगठन के सिपाहियों ने सूचना मिलने पर क्षेत्र के तमाम गरीबों और मजलुमों की बहन बेटियों के शादियों में भी बढ़-चढ़कर मदद करने का काम कर रहे है 22/5/2021को हरैया में राष्ट्रीय सहायता संगठन के समाजसेवी द्वारा बाल्टी और 3000 रुपए की सहयोग देकर मानवता के लिए मिसाल कायम कर दिऐ।
सहयोग देते समय तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे
समाजसेवी रामगोपाल यादव प्रमुख संचालक संस्थापक, रामलुटावन जी ,कोषाध्यक्ष अनिल निषाद, जिला प्रभारी पप्पू चौहान, जिला प्रभारी लालजी यादव, जिला प्रवक्ता, उमेश कुमार, नूरहसन, बब्लू यादव,फागू, प्रकाश चौहान आदि मौजूद रहे ।