राष्ट्रीय युवा सहायता संगठन गरीब परिवार के लोगों का कर रहा है मदद
सिद्धार्थनगर :गरीब लोगों का मदद करना ही संगठन का लक्ष्य है रह रहे नेपाल निवासी की मदद करने के बाद इटवा ब्लॉक के अंतर्गत हरैया के बाद एक बार फिर बेलघटिया निवासी अजरुनिशा की बेटी रोशनजहां के सादी में राष्ट्रीय युवा सहायता संगठन को सेवा करने का मिला मौका अजरूनिशा के गांव बेलघटिया में किसी कारण वश न पहुंच पाने के कारण औरहवा में रह रहे हैं उनके भाई। को धनराशि ₹2000 का सहयोग दे दिया गया जिससे उस गरीब असहाय परिवार का सहयोग किया जा सके संगठन के सिपाहियों द्वारा इस महामारी के घड़ी में ऐसे अनेकों कार्य किया गया है जिसका प्रशंसा पूरे जनपद में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रहा है जहां तक लोगों के कान में इस संगठन के बारे में और उसके सिस्टम के बारे में चर्चा होता है तो लोग इसका तारीफ करने पर मजबूर हो जाते हैं संगठन के सिपाहियों का कहना है इस संगठन का मात्र एक ही उद्देश्य है गरीबों शोषित और वंचित की मदद किया जाएऐ आने वाले प्रत्येक दिन संगठन के कार्यकर्ता गरीबों का मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
सहयोग करते समय उपस्थित रहे प्रमुख संचालक संस्थापक समाजसेवी रामगोपाल यादव, हरिशंकर चौहान,जिला प्रभारी पप्पू चौहान, जिला प्रवक्ता निजामुद्दीन, उमेश कुमार गौतम, नूरहसन, राजकपूर,बुध्दू, आदि मौजूद रहे ।