सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लॉक के औदही कलां में एसीसी क्रिकेट क्लब औदही कलां के सौजन्य से आयोजित ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रेड़वरिया ने गनेशपुर को पांच विकेट से हराकर अगले दौर में जगह बनाने में सफलता प्राप्त किया।
टास जीतकर रेड़वरिया ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित दस-दस ओवरों के मैच में पहले बैटिंग करते हुए गनेशपुर ने सात विकेट के नुक़सान पर 57 रन बनाए। ज़बाब में रेड़वरिया की टीम ने सातवें ओवर में पांच विकेट के नुक़सान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।
रेड़वरिया की तरफ से तीन विकेट लेने वाले अरविंद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच औदही कलां और मनिकौरा के बीच खेला गया जिसमें औदही कलां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में ऑल आउट होकर 59 रन बनाए। जवाब में मनिकौरा की टीम ने सातवें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर विजई लक्ष्य हासिल कर लिया।
मनिकौरा की ओर से पांच विकेट और 29 रन बनाने वाले सोनू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन औदही कलां के प्रधान प्रतिनिधि मयंक शुक्ल ने किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।समाज में भाई-चारा स्थापित करने का खेल सबसे मजबूत जरिया है।
इस मौके पर मो.हारुन, सरफराज, जितेन्द्र, इरफान,
महेंद्र, आशुतोष शुक्ल, सफीकुर्रहमान, सौरभ शुक्ल, रमेश गुप्ता, जमील आदि लोग मौजूद थे।
टास जीतकर रेड़वरिया ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित दस-दस ओवरों के मैच में पहले बैटिंग करते हुए गनेशपुर ने सात विकेट के नुक़सान पर 57 रन बनाए। ज़बाब में रेड़वरिया की टीम ने सातवें ओवर में पांच विकेट के नुक़सान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।
रेड़वरिया की तरफ से तीन विकेट लेने वाले अरविंद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच औदही कलां और मनिकौरा के बीच खेला गया जिसमें औदही कलां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में ऑल आउट होकर 59 रन बनाए। जवाब में मनिकौरा की टीम ने सातवें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर विजई लक्ष्य हासिल कर लिया।
मनिकौरा की ओर से पांच विकेट और 29 रन बनाने वाले सोनू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन औदही कलां के प्रधान प्रतिनिधि मयंक शुक्ल ने किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।समाज में भाई-चारा स्थापित करने का खेल सबसे मजबूत जरिया है।
इस मौके पर मो.हारुन, सरफराज, जितेन्द्र, इरफान,
महेंद्र, आशुतोष शुक्ल, सफीकुर्रहमान, सौरभ शुक्ल, रमेश गुप्ता, जमील आदि लोग मौजूद थे।