छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी ने कुलपति को प्रतिमा भेंट कर किया स्वागत
सिद्धार्थनगर :शोहरतगढ़ शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ द्वारा आयोजित कीड़ा समारोह में कस्बे के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में आये मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.सुरेंद्र दूबे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर से छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी ने मुलाकात की। छात्र नेता मोहम्मद शहजाद ने कुलपति प्रो० सुरेंद्र दुबे को प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
इस दौरान शिवपति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद प्रताप सिंह, संजय साहनी,सुंदरम कुमार द्विवेदी कृष्णा लोधी शिवम सिंह, अमित निषाद, गोपाल, रवि प्रमोद, प्रदुमन यादव विवेक,देवेंद्र मोर्या, अरमान अंसारी सहित तमाम छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।