सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन
सिद्धार्थनगर :शोहरतगढ़ सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शिवपति महाविद्यालय छात्रावास परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कैंडल जलाकर उन्हें याद किया गया। छात्रों व नौजवानों ने उनके बारे में विचार व्यक्त किए।
जयंती कार्यक्रम में संस्था प्रबंधक वकार मोईज खान ने कहा है कि 'वह हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं। उनके कहने पर, लाखों भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और अपना सब कुछ बलिदान किया। उनकी वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरणा देती रहेगी।
कार्यक्रम में छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी ने कहा है कि नेता जैसा शब्द भी जब किसी के साथ जुडकर स्वयं में गौरवान्वित और मुकम्मल लगने लगे तो समझ लीजिये कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस का ज़िक्र हो रहा है, नेता जी को नमन |
कार्यक्रम में वक़ार मोइज़ खान, मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, निलेश चौधरी,चंदन पांडे,संजय साहनी,सुंदरम कुमार द्विवेदी कृष्णा लोधी शिवम सिंह, अमित निषाद, गोपाल, रवि प्रमोद, प्रदुमन यादव विवेक,देवेंद्र मोर्या, अरमान अंसारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।