ये सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है. हरिनगर निवासी असलम दिल्ली में नौकरी करता है. उसकी पत्नी नरगिस और पांच बच्चे मेरठ में रहते हैं. नरगिस यहां ब्यूटी पार्लर चलाती है.
https://docs.google.com/presentation/d/1iRiexRRy0lyGcE3dEyo8qVLu5-snSL2iByBEc5Jxx2k/edit?usp=drivesdkपिछले कई साल से मृतक महिला के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे. शादीशुदा होने के बावजूद 14 साल से कोतवाली के पडियान निवासी जावेद के साथ महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. लेकिन जावेद को नरगिस के किसी दूसरे के साथ भी अवैध संबंध शक था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था.
;
बस यही बात जावेद को नागवार गुजरी और उसने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में कोहराम मच गया.
हत्या के बाद आरोपी जावेद खून से सने हाथों के साथ थाने पहुंच गया. उसने पुलिस को पूरा मामला बता दिया. इस बात की जानकारी के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच में जुट गई. पुलिस पूछताछ में जावेद बार-बार दोहराता रहा कि नरगिस ने उसे बर्बाद कर दिया.