पति ने की पत्नि की हत्या
बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव की रहने वाली मोमिना की हत्या 26 दिसम्बर को हुई थी. उसका शव गांव के बाहर चकरोड के पास एक गड्ढे में मिला था. मृतका की मां रजिया ने दामाद जावेद के खिलाफ तहरीर दी.
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मोमिना की हत्या गोपलापुर मानीगढ़ा निवासी उसके पति जावेद ने ही की थी. जावेद को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
अन्य महिला से प्रेम संबंधों के चलते पत्नि को मार डाला
पुलिस के मुताबिक जावेद ने पूछताछ में बताया कि तीन साल पहले उसने मोमिना से प्रेम विवाह किया था. बाद में मोमिना के परिवारजन के कहने पर 17 फरवरी 2019 को कोर्ट मैरिज किया था. मोमिना उसके साथ लखनऊ में किराये के मकान में रहती थी.
जावेद ने पुलिस को बताया कि उसकी मकान में एक अन्य महिला रहती थी, जिसका अपने पति से तीन माह से तलाक का मामला चल रहा था. एक-दूसरे के संपर्क में आने पर दोनों में संबंध हो गया. इसलिए वह पत्नि को रास्ते से हटाना चाहता. पत्नि मायके में ही थी. 24 दिसम्बर को जावेद ने लखनऊ ले जाने के लिए पत्नि बुलाया और गांव के बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
धारदार हथियार से हुई थी मनीराम की हत्या
तुलसीपुर थाना क्षेत्र जद्दापुर निवासी मनीराम की 25 दिसम्बर को धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी पुष्पा ने धनीराम, उसकी पत्नी व शिव प्रकाश को नामजद किया था.
हत्या का कारण जमीनी विवाद
दोनों आरोपियों ने गडासे से मनीराम का गला काट कर मारा था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों दिल्ली भाग गए थे लेकिन उन्हें वहां पुलिस के पकड़े जाने का डर सताने लगा. इसलिए दोनों वापस लौटे और नेपाल भागने की फिराक में थे लेकिन बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने दोनों को जरवा मार्ग स्थित मनकौरा कानूनगो तिराहा के पास दबोच लिया. पूछताछ में आरोपितों ने हत्या का कारण जमीन का पुराना विवाद बताया है.