सिद्धार्थनगर सड़को के निर्माण व मरम्मत मे हो रहे खेल आए दिन देखने को मिलते हैं. बढ़नी गाँव से मनोहरपुर तक करीब दो किलोमीटर सड़क की मरम्मत सप्ताह भर पहले ही कराया गया है. जिसके मानक मे इतनी मनमानी हुई है कि वाहनों के आने जाने से ही गिट्टियाँ उखड़ गई है. प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्रामीणो मे आक्रोश है.
बढ़नी कोल्डस्टोरेज गाँव से निकल कर देवरिया होते हुए मनोहरपुर तक जाने वाली मार्ग का निर्माण पिछले सप्ताह लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराया गया था. लगभग चौदह लाख की लागत से दो किमी सड़क का पुनर्निर्माण करना था. केवल 1800 मीटर सड़क ही मानक मे मनमानी कर पूर्ण करा दिया गया. जिसका परिणाम है कि रोड़ से छर्रिया उजडकर हवा से बाते कर रही है.
सड़क से जुडे गाँवो मे विभाग की लापरवाही को लेकर काफी गुस्सा है. रविवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विभाग की लापरवाही के विरोध मे प्रर्दशन किया.
बढ़नी कोल्डस्टोरेज गाँव से निकल कर देवरिया होते हुए मनोहरपुर तक जाने वाली मार्ग का निर्माण पिछले सप्ताह लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराया गया था. लगभग चौदह लाख की लागत से दो किमी सड़क का पुनर्निर्माण करना था. केवल 1800 मीटर सड़क ही मानक मे मनमानी कर पूर्ण करा दिया गया. जिसका परिणाम है कि रोड़ से छर्रिया उजडकर हवा से बाते कर रही है.
सड़क से जुडे गाँवो मे विभाग की लापरवाही को लेकर काफी गुस्सा है. रविवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विभाग की लापरवाही के विरोध मे प्रर्दशन किया.
