सिद्धार्थनगर बढ़नी अब जनता भी विकास के मुद्दे पर वोट नहीं देती है. जनता को भी अब बड़ी पार्टियों के लोक लुभावने और हवा हवाई नारा देने वाली पार्टियों को वोट दे रहे हैं. यह बातें शुक्रवार की शाम बढ़नी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामनरेश उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा उन्होंने कहा कि जाति धर्म के बढ़ते प्रभाव के चलते जनता अब विकास को मुद्दा नहीं मान रही है.
हमने अपने व पत्नी के कार्यकाल में नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के तमाम कार्य कराए बढ़ने के विकास को नए आयाम तक पहुंचाया इसके बावजूद चुनाव परिणाम अनुकूल नहीं रहा नतीजा यह साबित करता है कि विकास कोई मुद्दा नहीं है.
![]() |
| राम नरेश उपाध्याय |
हमने अपने व पत्नी के कार्यकाल में नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के तमाम कार्य कराए बढ़ने के विकास को नए आयाम तक पहुंचाया इसके बावजूद चुनाव परिणाम अनुकूल नहीं रहा नतीजा यह साबित करता है कि विकास कोई मुद्दा नहीं है.
