बुधवार की रात तकरीबन नौ बजे पंचमी के त्यौहार का त्यौहारी देकर बेटी घर से लौट रहे पिता जग्गू 45 की सडक दुर्घटना मे मौत हो गयी.
मृतक जग्गू नेपाल के रूपनदेही जिले के भगवानपुर का निवासी है। जग्गू के बेटी क़ा विवाह चिल्हिया थाना के क्षेत्र के बनकटवा मे हुई है. बुधवार शाम को करीब 5 बजे वह बेटी के घर से लौट रहा था. मधुबेनिया से करीब 500 मी पहले किसी बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे जग्गू गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मधुबेनिया स्वास्थ केन्द्र भेजा गया जहाँ उसकी स्थिति गम्भीर देख डाक्टरो ने जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
