सिद्धार्थनगर:पथरा थाना क्षेत्र के तिघरा पुल के पास एक वाहन की ठोकर से घायल हुए बाइक सवार 20 वर्षीय अनूप यादव की मौत हो गयी। अनूप डुमरियागंज के कुसमहटा गाँव का रहने वाला है। दुर्घटना के बाद युवक को डुमरियाँगंज के बेवा अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना के मुताबिक अनूप यादव अपनी बाइक से बाँसी जा रहा था। तिघरा पुल के पास सामने से आ रही वाहन से उसकी आखें चौधियाँ गइ और बाइक अनियंत्रित होकर बीच सडक मे आ गई। सामने से आ रहे वाहन ने उसे ठोकर मार कर भाग निकला।

