मोहाना थानान्तर्गत ग्राम दुलहा के रहने वाले राजेन्द्र जयसवाल के पुत्र विशाल (11) की नदी मे डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गाँव के कुछ बच्चो के साथ विशाल मंगलवार को तीन बजे जमुआर नाले मे नहाने गये थे। नाले मे पानी ज्यादा होने के कारण विशाल उसमे डूब गया। जब देऱ शाम तक वह घर नही आया तो परिजनो की चिंता बढने लगी उन्होने विशाल को खोजना शुरू किया. सुबह के समय पुलिस ने विशाल के साथ रहने वाले बच्चो से पूछताछ मे बच्चो ने बताया कि हम नदी मे नहाने गए थे जहाँ पैर फिसलने के कारण विशाल डूब गया। उसके बाद स्थानीय युवको के घंटो प्रयास के बाद विशाल का शव बरामद हुअ। विशाल अपने घर का इकलौता चिराग था उसके मृत्यु के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक गाँव के कुछ बच्चो के साथ विशाल मंगलवार को तीन बजे जमुआर नाले मे नहाने गये थे। नाले मे पानी ज्यादा होने के कारण विशाल उसमे डूब गया। जब देऱ शाम तक वह घर नही आया तो परिजनो की चिंता बढने लगी उन्होने विशाल को खोजना शुरू किया. सुबह के समय पुलिस ने विशाल के साथ रहने वाले बच्चो से पूछताछ मे बच्चो ने बताया कि हम नदी मे नहाने गए थे जहाँ पैर फिसलने के कारण विशाल डूब गया। उसके बाद स्थानीय युवको के घंटो प्रयास के बाद विशाल का शव बरामद हुअ। विशाल अपने घर का इकलौता चिराग था उसके मृत्यु के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

