जिले मे बच्चों के साथ आए दिन हादसे रूकने का नाम नही ले रहें है, अभी दो दिन पहले एक माँ अपने दो बेटों की हत्या कर शव को तालाब मे फेंक दिया था। वही आज तिरलोकपुर थाना अन्तर्गत धंधरा मे दिन दहाडे एक पाँच दिन की बच्ची के गायब होने से इलाके मे सनसनी फैल गयी।
सूचना के अनुसार गुरूचरन की पत्नी अपनी पाँच दिन की बच्ची के साथ दोपहर मे अपने बरामदे मे सो रही थी कि अचानक बच्ची बिस्तर से गायब हो गई।गाँव वालो ने बहुत तलाश किया लेकिन बच्ची कहीं नही मिली, माँ लक्ष्मी देवी के अनुसार बरामदे मे सोते समय हवा का एक झोंका आया और बच्ची को उठा ले गया इस हवा के झोंके से मै भी जमीन पर गिर पडी इस तरह आशर्चयजनक तरीके से बच्ची का गायब होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूचना के अनुसार गुरूचरन की पत्नी अपनी पाँच दिन की बच्ची के साथ दोपहर मे अपने बरामदे मे सो रही थी कि अचानक बच्ची बिस्तर से गायब हो गई।गाँव वालो ने बहुत तलाश किया लेकिन बच्ची कहीं नही मिली, माँ लक्ष्मी देवी के अनुसार बरामदे मे सोते समय हवा का एक झोंका आया और बच्ची को उठा ले गया इस हवा के झोंके से मै भी जमीन पर गिर पडी इस तरह आशर्चयजनक तरीके से बच्ची का गायब होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

