कठेला चौराहे पर स्थित मंदिर और हाई स्कूल के पास शराब की दुकान खुलने से लोगो की परेशानियाँ बढ गयी है। एक तरफ स्कूल तो दूसरी तरफ मंदिर है। स्थानीय लोगो का आरोप कि इसके बाद भी यहा शराब की दुकान खोल दी गयी। इससे पूरे दिन शराबियों का जमावडा लगा रहता है । शराबियों के आतंक से आसपास के लोगों का जीना दुभर हो गया है।
कठेला चौरहे पर दो शराब की दुकाने हैं। दुकान के एक तरफ गोपाल कृष्ण गोखले स्कूल और दूसरी तरफ ठीक सामने शिव मंदिर स्थित है। जबकि सरकारी मानक के अनुसार शराब की दुकान सार्वजनिक स्थलो, स्कूलो व मंदिर मस्जिद से लगभग 500 मीटर की दूरी पर होनी चााहिए। मगर यहाँ नियम को अनदेखा कर आबादी मे ही शराब की दुकान खोल दी गयी है।
इस संबध मे जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि दुकान 13 वर्ष पुरानी है। ऐसी दुकानो को 500 मीटर दूर करने का आदेश लागू नही होता है।
कठेला चौरहे पर दो शराब की दुकाने हैं। दुकान के एक तरफ गोपाल कृष्ण गोखले स्कूल और दूसरी तरफ ठीक सामने शिव मंदिर स्थित है। जबकि सरकारी मानक के अनुसार शराब की दुकान सार्वजनिक स्थलो, स्कूलो व मंदिर मस्जिद से लगभग 500 मीटर की दूरी पर होनी चााहिए। मगर यहाँ नियम को अनदेखा कर आबादी मे ही शराब की दुकान खोल दी गयी है।
इस संबध मे जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि दुकान 13 वर्ष पुरानी है। ऐसी दुकानो को 500 मीटर दूर करने का आदेश लागू नही होता है।

