गर्भवती महिला अपने पति के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर मायके जा रही थी। लेकिन अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड गया और महिला गिर पडी। महिला को आनन फानन अस्पताल पहुचायाँ गया लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी।
गोलौहरा थाना अन्तर्गत तेलियाडीह के रहने वाले विरेन्द्र शनिवार रात अपनी पत्नी 30 वर्षीय गुडिया के साथ बाइक से ढेबरूआ थाना क्षेत्र के रेहरा कला गाँव ले जा रहा था। भोजवारे गाँव के पास नहर पर अचानक झटका लगने से गुडिया बाइक से नीचे गिर कर घायल हो गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणो के मदद से गुडिया को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ कुछ देर बाद चिकित्सको ने गुडिया को मृत घोषित कर दिया।
