सिद्धार्थनगर:एक दिन पूर्व उसका सोहांस मार्ग पर करछुलिया के पास जमुवार नाले मे डूबे युवक का शव सोमवार को 10 किलोमीटर दूर बूढी राप्ती नदी मे एक पुल के किनारे मिला.थाना क्षेत्र बसावनपुर का रहने वाला बाढू प्रसाद पुत्र गोविद रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था लोगों के अनुसार रविवार की शाम वह रिक्शा लेकर करछुलिया पहुचा और खुद जमुवार नाले के पास गया. उसी समय वह फिसलकर गिर गया. तभी से बाढू के परिजन व गाँव के लोग उसे ढूढने मे लगे थे. लगभग 24 घंटे बाद सोमवार को उसका शव भुलई के पास बूढी राप्ती नदी से निकाला गया।
सिद्धार्थनगर: रविवार शाम मे डूबे युवक की लाश बूढी राप्ती नदी मे मिला
जुलाई 18, 2017
0
सिद्धार्थनगर:एक दिन पूर्व उसका सोहांस मार्ग पर करछुलिया के पास जमुवार नाले मे डूबे युवक का शव सोमवार को 10 किलोमीटर दूर बूढी राप्ती नदी मे एक पुल के किनारे मिला.थाना क्षेत्र बसावनपुर का रहने वाला बाढू प्रसाद पुत्र गोविद रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था लोगों के अनुसार रविवार की शाम वह रिक्शा लेकर करछुलिया पहुचा और खुद जमुवार नाले के पास गया. उसी समय वह फिसलकर गिर गया. तभी से बाढू के परिजन व गाँव के लोग उसे ढूढने मे लगे थे. लगभग 24 घंटे बाद सोमवार को उसका शव भुलई के पास बूढी राप्ती नदी से निकाला गया।
Tags

