सिद्धार्थनगर डुमरिगंज: बेंवा चौराहे पर स्थित पुलिस सहायता केन्द्र से लगभग 50 मीटर की दूरी पर खडी मोटर साइकिल की डिग्गी से बदमाशो ने एक लाख 95 हजार के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
पीडित बृजलाल सोनी बेवा के रहने वाले हैं.पीडित के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बेवा चौराहे पर उनकी ओम ज्वेलर नाम की दुकान है। हर रोज की तरह वह शनिवार को भी लगभग 11 बजे अपनी मोटरसाइकिल से दुकान पहुचे। बाइक खडी करके बृजलाल दुकान का ताला खोलने लगे। दुकान का ताला खोलकर जब वह वापस बाइक से सामान लेने पहुचे तो उन्होने देखा कि डिग्गी का ताला टूटा हुआ है. और उसमे रखा 20 हजार रूपया कैश और एक लाख 75 हजार के सोने चाँदी के आभूषण गायब है। क्षण भर मे हुई घटना से पीडित बृजलाल के पाव तले जमीन खिसक गई। बदहोश हालत मे काफी देर तक बृजलाल बेवां चौराहे पर खोजबीन करते रहे लेकिन कोई सुराग नही मिला।
