संगठन का जो उद्देश्य है हियुवा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उसे ध्यान में रखकर कार्य करें।अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उक्त बातें हियुवा के देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा।वह ढ़ेबरुआ में आयोजित हिन्दु युवा वाहिनी की बढ़नी ब्लाक कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि अगर किसी भी हियुवा के कार्यकर्ता का सम्मान नहीं करेगा तो उसे मुहतोड़ जबाब दिया जायेगा।बैठक को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए हियुवा के जिला संयोजक उमेश पाण्डेय ने कहा कि हियुवा संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन को न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूत करने का प्रयास पदाधिकारी व कार्यकर्ता करें।बैठक को जिला महामंत्री अजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष भानप्रताप सिंह व ओमप्रकाश जायसवाल ने भी संबोधित किया।बैठक में ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुग्रीम चौधरी को कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।बैठक का संचालन ब्लाक महामंत्री अजय प्रताप यादव ने किया।इस मौके पर ब्लाक महामंत्री मनोज पाण्डेय,सोमनाथ मौर्या,बजरंगी वर्मा,राम प्रकाश चौधरी,रामकुमार गुप्ता,बब्बू चौधरी,मनी राम यादव,जगलाल,राजू प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

