सिद्धार्थनगर जोगिया: बूढी राप्ती नदी मे कूदकर गुरूवार को एक व्यक्ति ने जान दे दी। लगभग दोपहर 12 बजे जोगिया कोतवाली के करीब योगमाया डीह से सटे बूढी राप्ती मे ग्राम नोउसा थाना बाँसी के रहने वाले अनसुमान मिश्रा 21 ने योगमाया डीह के बाँध पर अपनी बाइक खडी कर नदी मे कुद गया। वहाँ मौजूद कुछ तैराक युवको ने नदी मे कूदकर युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसके पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी।
सिद्धार्थनगर: बूढी राप्ती नदी मे कूदकर युवक ने दी जान
जुलाई 29, 2017
0
सिद्धार्थनगर जोगिया: बूढी राप्ती नदी मे कूदकर गुरूवार को एक व्यक्ति ने जान दे दी। लगभग दोपहर 12 बजे जोगिया कोतवाली के करीब योगमाया डीह से सटे बूढी राप्ती मे ग्राम नोउसा थाना बाँसी के रहने वाले अनसुमान मिश्रा 21 ने योगमाया डीह के बाँध पर अपनी बाइक खडी कर नदी मे कुद गया। वहाँ मौजूद कुछ तैराक युवको ने नदी मे कूदकर युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसके पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी।
Tags

