ढ़ेबरुआ कोतवाली के तहत आने वाले क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को धत बताते हुए चोरों ने आतंक मचाया हुआ है।दस दिन के भीतर लगभग छः किलोमीटर की परिधि में चोरों ने सात घरों में लूट-पाट किया।चोरी की बढ़ती घटनाओं से पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।सबसे अधिक खराब स्थिति कठेला पुलिस चौकी के तहत आने वाले गांवों की है।सात में चार घटनाएं चौकी के क्षेत्रों में हैं।
रविवार की रात चोरों ने कठेला पुलिस चौकी के कठेला कोठी के व्यवसायी राम शंकर उर्फ पप्पू अग्रहरि पुत्र स्वं मंगनी राम अग्रहरि के घर धावा बोलकर लाखों के नगदी व जेवर उठा ले गये और मोबाइल भी गायब कर दिया।पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने घर में रखे लगभग डेढ़ लाख नगदी सहित तीन लाख के जेवर पर हाथ साफ किया।जिस समय चोर अपना काम कर रहे थे पूरा परिवार गर्मी के कारण छत पर सो रहा रहा था।चोरों ने दरवाजे की कुण्डी को तोड़ दिया और दरवाजे को भी उखाड़ दिया।इसके पूर्व चोरों ने 27/28 जुलाई की रात कोतवाली थानाक्षेत्र के ही मटियार उर्फ भुतहवा के मटियार टोले में धावा बोलकर मो.खलील,बिलाल और अब्दुर हई के घर पर धावा बोलकर लाखों के नगदी व जेवर उठा ले गये।इसके पूर्व
20/21 जुलाई गुरुवार की रात कोतवाली क्षेत्र के कठेला पुलिस चौकी के तहत आने वाले भोजवार गांव के हियुवा नेता अनूप सिंह व ओमप्रकाश सिंह तथा ग्रामसभा के केवटहिया डीह के रहने वाले सीताराम के घर पर भी चोरों ने लाखों के जेवर,नगदी व अन्य वस्तुओं पर हाथ साफ किया था।
रविवार की रात चोरों ने कठेला पुलिस चौकी के कठेला कोठी के व्यवसायी राम शंकर उर्फ पप्पू अग्रहरि पुत्र स्वं मंगनी राम अग्रहरि के घर धावा बोलकर लाखों के नगदी व जेवर उठा ले गये और मोबाइल भी गायब कर दिया।पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने घर में रखे लगभग डेढ़ लाख नगदी सहित तीन लाख के जेवर पर हाथ साफ किया।जिस समय चोर अपना काम कर रहे थे पूरा परिवार गर्मी के कारण छत पर सो रहा रहा था।चोरों ने दरवाजे की कुण्डी को तोड़ दिया और दरवाजे को भी उखाड़ दिया।इसके पूर्व चोरों ने 27/28 जुलाई की रात कोतवाली थानाक्षेत्र के ही मटियार उर्फ भुतहवा के मटियार टोले में धावा बोलकर मो.खलील,बिलाल और अब्दुर हई के घर पर धावा बोलकर लाखों के नगदी व जेवर उठा ले गये।इसके पूर्व
20/21 जुलाई गुरुवार की रात कोतवाली क्षेत्र के कठेला पुलिस चौकी के तहत आने वाले भोजवार गांव के हियुवा नेता अनूप सिंह व ओमप्रकाश सिंह तथा ग्रामसभा के केवटहिया डीह के रहने वाले सीताराम के घर पर भी चोरों ने लाखों के जेवर,नगदी व अन्य वस्तुओं पर हाथ साफ किया था।