देवरिया मे एसपी आवास के सामने सोमवार सुबह दर्दनाक वारदात हुई।बाइक सवार युवको ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस और अफसरों को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और जल्द ही तेजाब फेंकने वाले तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
घटना की जानकारी होते ही SP अस्पताल पहुंचे और छात्रा से मिलकर बात की और घटना की पूरी जानकारी ली। वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि गांव के कुछ मनबड युवक उसे परेशान करते थे इसके बारे में बरहज पुलिस को तहरीर दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।