डुमरियागंज:त्रिरलोकपुर थाना क्षेत्र के गाँव कटरिया पांडे मे लगभग 11 बजे स्कार्पियो सवार चार लोगों ने घर मे घुसकर जमकर हंगामा किया। पीडितों ने घटना की तहरीर थाने मे दी है। पुलिस मामले की चाँज रही।
कटियार पांडे का रहने वाला रामविलास शनिवार रात परिवार के साथ घर मे सो रहा था। लगभग 11 बजे स्कार्पियो पर सवार होकर 4 लोग आये और घर मे घुसकर लाठी डंडे से पिटाई करने लगी। बीच बचाव करने आयी बहन उर्मिला और माँ पर भी बदमाशो ने लाठी डंडो से हमला बोल दिया। आरोप यह भी है कि हमलावरों ने रामविलास के गले मे रस्सी बाँधकर उसे छत की धरन से लटका दिया और आरोपी फरार हो गये। और साथ ही साथ हमलावरों पर मारपीट के अलावा बहन व माँ के गहने छीन ले जाने का आरोप है।