पंजाब मे एक ऐसा गाँव जहाँ हर घर के छत पर एक एयर इंणिया का जहाज खडा हुआ दिखाई देता है. ये सुनने मे भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है. ये और बात है कि ये जहाज असली नही हैं. जलांधर मे एक गाँव का नाम लाम्बरा है. यहाँ के अधिकतर घरो पर ऐयर इंडिया का एक जहाज खडा नजर आता है.बाहर से आने वाला जो भी इन्हे देखता है, थोडी देर के लिए आशर्चय मे पड पड जाता है. सबसे पहले एक एनआरआई ने एक जहाज बनाया और इस पर ऐयर इंडिया भी लिख दिया. इस जहाज के अन्दर छोटे-छोटे रहने के लिए कमरे बनाए गए हैं. इन्हे देखकर फिर दूसरो ने इसी तरह अपने अपने घर के छतो पर इसी तरह के हवाई जहाज के माडल बनाए. कुछ लोगो ने केवल शोपीस के लिए तो कुछ ने पानी की टंकी को जहाज का रूप दे दिया. और वही कुछ लोग इसे रहने के लिए कमरे के रूप मे उपयोग कर रहें हैं।
पंजाब का एक ऐसा गाँव जहाँ हर घर के छत पर खडा है एयर इंडिया का जहाज
जुलाई 16, 2017
0
पंजाब मे एक ऐसा गाँव जहाँ हर घर के छत पर एक एयर इंणिया का जहाज खडा हुआ दिखाई देता है. ये सुनने मे भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है. ये और बात है कि ये जहाज असली नही हैं. जलांधर मे एक गाँव का नाम लाम्बरा है. यहाँ के अधिकतर घरो पर ऐयर इंडिया का एक जहाज खडा नजर आता है.बाहर से आने वाला जो भी इन्हे देखता है, थोडी देर के लिए आशर्चय मे पड पड जाता है. सबसे पहले एक एनआरआई ने एक जहाज बनाया और इस पर ऐयर इंडिया भी लिख दिया. इस जहाज के अन्दर छोटे-छोटे रहने के लिए कमरे बनाए गए हैं. इन्हे देखकर फिर दूसरो ने इसी तरह अपने अपने घर के छतो पर इसी तरह के हवाई जहाज के माडल बनाए. कुछ लोगो ने केवल शोपीस के लिए तो कुछ ने पानी की टंकी को जहाज का रूप दे दिया. और वही कुछ लोग इसे रहने के लिए कमरे के रूप मे उपयोग कर रहें हैं।
Tags

