सिद्धार्थनगर: इटवा बढनी मार्ग पर स्थित सिकरी नाले का जलस्तर लगातार बढने से सैकडो एकड धान की फसल जलमग्न हो गये हैं।पिछले कई दिनो के बाद जहाँ किसान बारिश से खुश नजर आ रहे थे.वही फसल पानी मे डूब जाने कारण अब किसानों की चिंताए बढने लगी हैं।
संग्रामपुर, डबरा, भगौसा, अमौना, मौधवापुर, पकडी, पिपरा, मुर्गीयहवां आादि गाँवो की सैकडो एकड धान की फसल नाले के पानी मे डूब चुकी है। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे साफ दिख रही.ग्रामीणो का कहना कि अतिक्रमणकारियों ने पानी निकासी की जगहों को पाट लिया है जिससे खेतो मे पानी भरा रहता है, ग्रामीणो के अनुसार कई सालो से सिकरी नाले की सफाई नही हुई जिससे पानी निकलने मे दिक्कत हो रही है।
