आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन की जिला कार्यसमिति की घोषणा जिला अध्यक्ष हामिद हुसेन उर्फ लाल बाबू ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया।जिला कार्यसमिति में हाजी मोहम्मद शोएब,निशात अली,रामशब्द त्रिपाठी व फजले हक को जिला महासचिव,शकील अहमद,मोहम्मद इस्माईल फैजी,शकील अहमद,मो.फसीह अख्तर उस्मानी,इजहार अहमद व रियाज सिद्दीकी को जिला सचिव,तौसीफ रजा व अफीफ खां को जिला संयुक्त सचिव,मौलाना फरीद को जिला कोषाध्यक्ष,संतराम राव को जिला कार्यालय सचिव,फजले रसूल को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।
आतिफ,अलाउद्दीन,मैनुद्दीन सिद्दीकी,हैदर व वकार अहमद को जिला कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया है।जिला अध्यक्ष हामिद हुसेन उर्फ लाल बाबू ने जिला कार्यसमिति के सदस्यों से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व पार्टी को ग्रामस्तर पर मजबूत करने का विश्वास व्यक्त किया।
आतिफ,अलाउद्दीन,मैनुद्दीन सिद्दीकी,हैदर व वकार अहमद को जिला कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया है।जिला अध्यक्ष हामिद हुसेन उर्फ लाल बाबू ने जिला कार्यसमिति के सदस्यों से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व पार्टी को ग्रामस्तर पर मजबूत करने का विश्वास व्यक्त किया।

