अल्ताफ मास्टर
मटियार
ढेबरूआ थाना अन्तर्गत मटियार ऊर्फ भुतहवा मे चोरों ने चार घरों से लाखो के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
गुरूवार की रात चोरो ने मटियार के तीन घरो को निशाना बनाया और बेखौफ चोरो ने जम के लूटपाट की. पीडितो के मुताबिक वो रात मे सो रहे थे। रात के समय घर के पीछे से चोर घर मे घुस गये। चोरों ने अबदुल समद पुत्र अब्दुल जमाँ के घर से 60 हजार रूपए नकद सहित 1 लाख रूपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद कुछ दूरी पर मौजूद चाँद मोहम्मद के घर को निशाना बनाया और चोर घर मे घुस गये जानकारी के मुताबिक चोरों ने यहाँ 1000 रूपए पर हाथ साफ किया, वही कुछ दूरी पर मौजूद मोहम्मद बिलाल के घर की कुंडी काटकर चोरो ने घर मे रखे संदूक व अटैची को लेकर चलते बने और इसमे कुछ न मिलने पर अटैची को काटकर खेत मे फेंक दिया।
बेखौफ चोरो का आतंक जारी है पिछले दिनो कठेला जनूबी के कई घरो को चोरों निशाना बनाया और आज मटियार की घटना से यह साफ हो रहा है कि चोर किस तरह बेखौफ हैं।

