सिद्धार्थनगर ढेबरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियो में महिला अपने तीन बच्चो के साथ घर से गायब हो गयी।बुधवार की भोर में गाँव के पोखरे में दो बच्चो की लाश मिली।महिला और उसकी पुत्री की की तलाश जारी है।एसपी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच में जुट गयी है।पूरे क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है।लोग मां की भूमिका पर उंगली उठा रहे हैं।लाश को देखकर हत्या की आशंका व्यक्त किया जा रहा है।
ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के देवाइच पार परसा गांव में बुधवार सुबह लगभग पांच बजे भैंस चराने वाले लोगों ने प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पोखरे में दो बच्चों की लाश देखा।लाश को बाहर निकाला तो उनकी पहचान गांव के ही अर्जुन के पुत्रों सुरेन्द्र आयु चार वर्ष और विरेन्द्र आयु दो वर्ष के रुप में हुई।ग्रामीणों ने अर्जुन के घर पर सूचना दिया तो पता चला कि अर्जुन की तीस वर्षीया पत्नी अनीता अपने छः वर्षीया पुत्री लक्ष्मी के साथ घर से गायब है।दोनों मां-बेटी के घर पर न होने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उक्त पोखरे में दोनों की काफी तलाश किया लेकिन सिवाय अनीता की साड़ी के पोखरे में कुछ नहीं मिला।तभी गांव की एक महिला ने बताया कि उसने अजान के समय सुबह चार बजे एक महिला को एक बाइक सवार के साथ गांव के बाहर देखा है।महिला के उक्त बयान व लाश की स्थिति देखने पर लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया है और पूरे घटनाक्रम में बच्चों की मां अनीता की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है।लोगों के मुताबिक महिला का पति मात्र दो दिन पहले ही रोजी-रोटी के लिए मुम्बई गया है और पति-पत्नी में विवाद की बात भी लोग दबी जुबान में कह रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में प्रभारी थाना निरीक्षक ढ़ेबरुआ मुकेश राय,कठेली चौकी इंचार्ज राजेश दूबे,बढ़नी चौकी इंचार्ज हरेन्द्र राय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है।


