सिद्धार्थनगर:रेण्डम चेकिंग के तहत उपायुक्त खाद्य इलाहाबाद ओमप्रकाश के नेतृत्व में लखनऊ से आयी जांच टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तीर्थराज व सत्येन्द्र तथा पूर्ति निरीक्षकों दिलीप सरोज व शिवप्रकाश आदि ने शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के रोमनदेई गांव में शुक्रवार अचानक सरकारी कोटे की जांच के लिए पहुंचे।जांच के दौरान टीम ने राशन कार्डों की जांच किया।इस दौरान 573 कार्ड धारकों में कोटेदार खत़ीजा खातून से वितरण प्रणाली की भी पूछताछ किया।
इस दौरान उपायुक्त खाद्य इलाहाबाद ओमप्रकाश ने बताया कि शासन ने पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में एक शहर व एक ग्रामीण सरकारी कोटे की दुकान की जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित किया है।इस दौरान राशन कार्ड व वितरण प्रणाली की गहनता से जांच की जायेगी।
इस दौरान उपायुक्त खाद्य इलाहाबाद ओमप्रकाश ने बताया कि शासन ने पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में एक शहर व एक ग्रामीण सरकारी कोटे की दुकान की जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित किया है।इस दौरान राशन कार्ड व वितरण प्रणाली की गहनता से जांच की जायेगी।