सिद्धार्थनगर:शुक्रवार की दोपहर झिंगहा के पश्चिम खेतों में डण्ठल फूंकने से आग लग गयी।आग के चपेट में आने से शुक्रवार की दोपहर झिंगहा के पश्चिम खेतों में डण्ठल फूंकने से आग लग गयी।आग के चपेट में आने से अंगद,प्रताप,रामविनोद,रामकेवल,भागवत,चन्द्रभान,रामजियावन,श्यामसुंदर,भगवती,रामचरन के घर जल गये।ढ़ेबरुआ और शोहरतगढ़ थाने की डायल सौ नम्बर और फायर ब्रिगेड की दो मिनी वाहन के साथ ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।डण्ठल फूंकने वालों पर कार्यवाई की मांग ग्रामीणों ने पुरजोर किया ।