- सिद्धार्थनगर:ढेबरूआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरी ऊर्फ झुंगहवा मे रात 9 बजे के करीब गेंहू के डंठलो मे अग्यात कारणो से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग तेजी गाँव की तरफ बढता चला जा रहा था। जिससे पूरे गाँव मे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, लेकिन मौके पर पहुचे गाँव के लोगो ने पम्पसेट लगाकर आग पर काबू पा लिया किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नही है।
ढेबरूआ:गेंहू के डंठल मे भीषण आग लगने से गाँव मे अफरा तफरी का माहौल
मई 06, 2017
0