कठेला, सिद्धार्थनगर | 18 मई 2025:
उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कठेला कोठी में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामू गुप्ता रहे। उन्होंने छात्रों को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक रविन्द्र प्रताप चौधरी (ब्रांच कोड: KK/124) ने की। उन्होंने बताया कि संस्था में विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
सम्मान प्राप्त करने वाले छात्रों में:
• प्रथम स्थान: मुस्कान कसौधन (CCA), निवासी कठेला बाजार, पिता का नाम परमपाल कसौधन
• द्वितीय स्थान: खुशबू चौहान (CCA), निवासी बाजरभारी, पिता का नाम कनिकराम चौहान
• तृतीय स्थान: लवकुश निषाद (DCA), निवासी झुगहवा, पिता का नाम बासदेव
इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक दिनेश कुमार, आकाश चौहान, विशु पांडेय, प्रियंका शर्मा, राजन कसौधन, अंकिता कनौजिया, वंदना शर्मा, अभ्युदय सिंह, आर्यन सिंह, संजय, साजिद अंसारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में संचालक श्री चौधरी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट कठेला कोठी, सिद्धार्थनगर में कराएं और उन्हें तकनीकी शिक्षा दिलाकर आत्मनिर्भर बनाएं।
संपर्क करें: 9335864448