इसरार अहमद
सिद्धार्थनगर:थाना मिश्रौलिया अंतर्गत स्थित नागचौरी केवटहिया डीह के पास मिठवा की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार को डीजे से लोड एक ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
सूचना के अनुसार, प्रदीप पुत्र बाबूराम निवासी महादेवा गंगाराम, उदयराजगंज थाना चिल्हिया (मृतक के पास मिले आधार में अंकित नाम) नागचौरी के केवटहिया डीह से मिठौवा की ओर जा रहा था। इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार प्रदीप को टक्कर मार दी और ट्राली उसके शरीर को रौंदते हुए निकल गई। इस हादसे में बाइक सवार प्रदीप की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन ट्रैक्टर पर लदा एक डीजे साउंड मौके पर गिर गया। जिसपर आशोक विश्वकर्मा डीजे लिखा हुआ था और उसका मोबाइल नंबर भी अंकित था। नंबर पर काल करनें पर अशोक द्वारा बताया गया कि हमारी दुकान मिठौवा में स्थित है और पचहर निवासी श्याम द्वारा सट्टा बांधा गया था और मैं अपनें साउंड का इंतजार कर रहा हूं।
प्राप्त सूचना से थानाध्यक्ष मिश्रौलिया को सूचित कर दिया गया है। एक डीजे ने बहुत बडी दुर्घटना में पहचान का माध्यम बन गया जिसकी किसी नें कल्पना भी नहीं की थी।
समाचार लिखे जाने तक मृतक के रिस्तेदार पचहर निवासी भी मौके पर पहुंच चुके थे। उनके मुताबिक युवक पचहर एक प्रोग्राम में शामिल होने आया था और थाना चिल्हिया अंतर्गत स्थित महादेवा गंगा राम वापस जा रहा था। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि चालक और गाड़ी का पता कर लिया गया है। और अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
सिद्धार्थनगर:थाना मिश्रौलिया अंतर्गत स्थित नागचौरी केवटहिया डीह के पास मिठवा की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार को डीजे से लोड एक ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
सूचना के अनुसार, प्रदीप पुत्र बाबूराम निवासी महादेवा गंगाराम, उदयराजगंज थाना चिल्हिया (मृतक के पास मिले आधार में अंकित नाम) नागचौरी के केवटहिया डीह से मिठौवा की ओर जा रहा था। इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार प्रदीप को टक्कर मार दी और ट्राली उसके शरीर को रौंदते हुए निकल गई। इस हादसे में बाइक सवार प्रदीप की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन ट्रैक्टर पर लदा एक डीजे साउंड मौके पर गिर गया। जिसपर आशोक विश्वकर्मा डीजे लिखा हुआ था और उसका मोबाइल नंबर भी अंकित था। नंबर पर काल करनें पर अशोक द्वारा बताया गया कि हमारी दुकान मिठौवा में स्थित है और पचहर निवासी श्याम द्वारा सट्टा बांधा गया था और मैं अपनें साउंड का इंतजार कर रहा हूं।
प्राप्त सूचना से थानाध्यक्ष मिश्रौलिया को सूचित कर दिया गया है। एक डीजे ने बहुत बडी दुर्घटना में पहचान का माध्यम बन गया जिसकी किसी नें कल्पना भी नहीं की थी।
समाचार लिखे जाने तक मृतक के रिस्तेदार पचहर निवासी भी मौके पर पहुंच चुके थे। उनके मुताबिक युवक पचहर एक प्रोग्राम में शामिल होने आया था और थाना चिल्हिया अंतर्गत स्थित महादेवा गंगा राम वापस जा रहा था। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि चालक और गाड़ी का पता कर लिया गया है। और अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।