शातिर चोरों ने एटीएम बदलकर बैंक से उड़ाए चालीस हजार रुपये
चेतिया:चेतिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेउरी निवासी चंद्रिका प्रसाद के साथ धोखाधड़ी कर शातिर चोरों ने एटीएम बदलकर उनके खाते से चालीस हजार रुपया निकाल लिया।
जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना बांसी कोतवाली ने किया बांसी में पुलिस बूथ के बगल स्थित एटीएम हिताची से पैसा निकालने चंद्रिका प्रसाद गए थे लाइन में पीछे खड़ा व्यक्ति पैसा निकालते समय एटीएम निकालकर चंद्रिका प्रसाद जी को दे दिया और अपना एटीएम लगाने के बाद कहा कि आप पैसा निकालो मेरा अभी नहीं निकल रहा है इतने में एक दो तीन हो गया लेकिन चंद्रिका प्रसाद जी एटीएम से पैसा निकालने हैं तो बार-बार एरर बता रहा था बाद में उन्होंने देखा कि एटीएम कार्ड बदल दिया गया है उन्होंने एटीएम ब्लॉक करने के लिए फोन किया तब तक उनके खाते से चालीस हजार शातिर चोरों द्वारा उड़ा दिया गया।
जिसकी शिकायत उन्होंने बांसी कोतवाली में की जहां सीसीटीवी कैमरे की मदद से बांसी कोतवाली पुलिस ने चोरों का पहचान भी किया गया।
लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं पाई है और ना ही पकड़ पाई। जिसके चलते पीड़ित चंद्रिका प्रसाद ने एसपी को पत्र लिखा उन्होंने बताया कि इस तरह से यह शातिर चोर कई घटना को वारदात दे चुके हैं जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं उन्होंने पुलिस को लापरवाह भी बताया है अगर पुलिस सक्रिय हो जाए तो इसे घटना ना हो।