सिद्धार्थनगर:जिले में नदियां व नाले ऊफान पर हैं बुधवार को परासी नाले को गाय का पूंछ पकड़कर पार करते समय एक वृद्ध डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक गोल्हौरा थाना क्षेत्र के अजगरा गांव के निवासी है। 70 वर्षीय राम दुलारे ने कुछ पशुओं को पाल रखा था। गायों को चराने ले जाने का उनका प्रतिदिन का काम था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास बाढ़ का पानी भर जाने से वह गायों को लेकर परासी नाले के पास चराने गए थे।
वह गायों को नाले के रास्ते पार करके जा रहे थे। एक गाय की पूंछ पकड़कर वह नाले को पार कर रहे थे। बीच में तेज बहाव के कारण पूछ छूट गई और कुछ दूर तक बहकर जाने के बाद डूबने से वृद्ध की मौत हो गई।
मृतक गोल्हौरा थाना क्षेत्र के अजगरा गांव के निवासी है। 70 वर्षीय राम दुलारे ने कुछ पशुओं को पाल रखा था। गायों को चराने ले जाने का उनका प्रतिदिन का काम था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास बाढ़ का पानी भर जाने से वह गायों को लेकर परासी नाले के पास चराने गए थे।
वह गायों को नाले के रास्ते पार करके जा रहे थे। एक गाय की पूंछ पकड़कर वह नाले को पार कर रहे थे। बीच में तेज बहाव के कारण पूछ छूट गई और कुछ दूर तक बहकर जाने के बाद डूबने से वृद्ध की मौत हो गई।