एस एच खान
सिद्धार्थनगर:ढेबरूआ थानाअंतर्गत ग्राम पंचायत तेनुआ में एक आश्चर्यजनक घटना घटित हुई है जिसकी कल्पना भी सपने में नही की जा सकती है। यहां एक व्यक्ति 65 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सूचना के अनुसार, थाना क्षेत्र के तेनुआ गाँव के उत्तर दिशा में मदरसे के पास स्थित मुर्ग़ी फार्म पर घटना हुई। गांव के ही 65 वर्षीय अब्दुल लतीफ फार्म पर रहकर रखवाली करते थे। बुधवार की रात भी लतीफ पोल्ट्री फार्म पर सोए हुए थे। कि अचानक एक व्यक्ति ने उन पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। जिससे वृद्ध की मौत हो गई।
वारदात के समय रमजान लतीफ के समधी भी वहीं मौजूद थे। वह हमला देखकर गांव की ओर शोर मचाते हुए भागे इससे पहले कि वह गांव पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी। और उस वृद्ध की मौत हो गई।
पागलपन की हद तो तब हो गई जब लोगों ने देखा कि हमलावर वहीं बगल चोकी पर बैठा था और भीड़ देखकर मुर्गी फार्म में रखा दाना बिखेरने लगा और जानवरों की तरह जोर जोर से शोर मचाने लगा जैसे जानवरों जैसी हरकत करनें लगा
इस संबंध में थाना प्रभारी ढेबरुआ से जानकारी प्राप्त किया गया तो बताया गया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और पागल का मानसिक संतुलन ठीक नही है जिसे मेंटल हास्पिटल वाराणसी भेजा गया है ।
सूचना के अनुसार, थाना क्षेत्र के तेनुआ गाँव के उत्तर दिशा में मदरसे के पास स्थित मुर्ग़ी फार्म पर घटना हुई। गांव के ही 65 वर्षीय अब्दुल लतीफ फार्म पर रहकर रखवाली करते थे। बुधवार की रात भी लतीफ पोल्ट्री फार्म पर सोए हुए थे। कि अचानक एक व्यक्ति ने उन पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। जिससे वृद्ध की मौत हो गई।
वारदात के समय रमजान लतीफ के समधी भी वहीं मौजूद थे। वह हमला देखकर गांव की ओर शोर मचाते हुए भागे इससे पहले कि वह गांव पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी। और उस वृद्ध की मौत हो गई।
पागलपन की हद तो तब हो गई जब लोगों ने देखा कि हमलावर वहीं बगल चोकी पर बैठा था और भीड़ देखकर मुर्गी फार्म में रखा दाना बिखेरने लगा और जानवरों की तरह जोर जोर से शोर मचाने लगा जैसे जानवरों जैसी हरकत करनें लगा
इस संबंध में थाना प्रभारी ढेबरुआ से जानकारी प्राप्त किया गया तो बताया गया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और पागल का मानसिक संतुलन ठीक नही है जिसे मेंटल हास्पिटल वाराणसी भेजा गया है ।