विधानसभा 2022 के चुनाव लिए तैयार हो जाये कार्यकर्ता : सिद्धार्थ सिंह
एस एच खान
सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी यूथ के सभी फ्रंटल संगठनों की जनपद स्तरीय संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद जावेद जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम तथा समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सिद्धार्थ सिंह जी रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश का चुनाव, चुनाव नहीं, बल्कि एक चुनौती है आज देश बहुत ही विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में हमारे नौजवान पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है कार्यकर्ता अपने प्रत्येक बूथों पर 10 यूथ को जोड़कर अपने प्रत्येक बूथो को मजबूत करने का काम करें तभी हमारा नारा, हमारा बूथ... सबसे मजबूत, सार्थक होगा।
जब से देश और प्रदेश मै भाजपा की सरकार बनी है आम आदमियों का जीना मुहाल हो गया है महंगाई चरम सीमा पर है पूरे प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद्य सामग्री गैस के दामों में भारी पैमाने पर वृद्धि कर दी गई है जिसका खामियाजा इस देश की जनता को उठाना पड़ रहा है पूरा देश महंगाई की आग में जल रहा है भाजपा की नीतियां हमेशा देश के पूंजीपतियों के हित में रही है इसे गरीबों और किसानों से कुछ भी लेना देना नहीं है काला कानून कृषि बिल इस देश के किसानों के लिए घातक है हम इसका विरोध करते हैंआज देश में कुछ भी सरकारी नहीं रह गया है देश की धरोहर राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी करण की आड़ में देश के पूजी पतियों के हाथों बेच दिया गया जिसका खामियाजा महंगाई के रूप में देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है और झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा हा उन्होंने नौजवान क्रांतिकारी साथियों को आवाहन करते हुए कहा कि हमारा सबसे बड़ा नेता और हमारा सबसे बड़ा कार्यकर्ता वह है जो अपने बूथ को जीताता है उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए हमारा बूथ जीतना जरूरी है अगर हमने अपना बूथ जीत लिया तो समझ लीजिए कि हमने अपने नेता को और अपनी पार्टी को जीता दीया हमारे सभी नौजवान साथी आज ही से अपने अपने गांव और अपने अपने बूथो पर लग जाए और इस परिवर्तन की लहर को आंधी और तूफान में बदलने का काम करें।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद जावेद जीने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत करते हुए अपने सभी पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि हमारे सभी नौजवान साथी और हम लोग अपने अपने बूथो 10 साथियों को जोड़ कर बूथ को मजबूत करने का काम करेंगे हमारे सभी साथी अपने गांव गली मोहल्लों में समाजवादी सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच में बताते हुए जन विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें!
कार्यक्रम का संचालन अंबिकेश श्रीवास्तव ने किया
कार्यक्रम को शोहरतगढ़ के प्रभारी उग्रसेन प्रताप सिंह ,मोहम्मद जमील सिद्दीकी तौलेश्वर निषाद, बेचई यादव, मोहम्मद इदरीश पटवारी ,चमन आरा राईनी, वकार मोइज खान, विष्णु उमर,जोखन चौधरी मोहम्मद इब्राहिम रियाज़ अहमद एडवोकेट शुभांगी भारत शैलेंद्र शर्मा अब्दुल कलाम सिद्दीकी, डॉक्टर धीरेंद्र यादव जेपी यादव, अनिरुद्ध कुमार यादव एडवोकेट विजय यादव ,चंद्रजीत यादव, तोताराम बर्मा, रमजान अली,कलाम खान यस के मेहंद, कन्हैया प्रसाद कनौजिया, अजहर खान अजय चौरसिया, सुरेंद्र यादव अमित यादव मोहम्मद राशिद मनोज मिश्रा संजीत यादव, शाहरुख खान अबू बकर खान आदि ने संबोधित किया समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से सोनू यादव सतीश चौधरी जमाल अहमद सैयद कुतुब, दुर्गेश यादव, रिजवान खान , इरशाद खान, हैदर अली, अनिल यादव दिनेश लाल खान छोटा बाबा अमीरुद्दीन अल्ताफ उर रहमान अनूप यादव आकाश यादव आशीष कुमार प्रधान रामसेवक लोधी सूर्य प्रकाश मिश्रा एजाज अहमद शफीक अहमद जावेद शौकत अली विद्यासागर साहनी राकेश यादव चंचल रावत, तुषार आनंद आदि मौजूद रहे।