सिद्धार्थनगर:बांसी बस्ती मार्ग पर बांसी के निकट करही मस्जिदिया गांव के पास सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं इलाज के दौरान घायल हुए एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
सूचना के मुताबिक, खेसरहा थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी सुग्रीव शर्मा 40, मिठवल ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव तेज बहादुर 38 और बांसी निवासी सुग्रीव समेत दस लोग बोलेरों गाड़ी से आयोध्या से वापस बांसी स्थित अपने घर लौट रहे थे।
गाडी बांसी के निकट करही मस्जिदिया गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर सामने खडे ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही गाड़ी मै बैठे सुग्रीव शर्मा, तेज बहादुर और सुग्रीव की मौके पर मौत हो गई। जबकि सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
जिसमे गंभीर रूप से दो घायलों में एक खेसरहा थानाक्षेत्र के बेलौहा गांव निवासी सूरज की देर रात इलाज के लिए बस्ती ले जाते समय मौत हो गई है। मृतकों में सुग्रीव शर्मा और रामदुलारे दोनों सगे साढू थे। अब मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
सूचना पर बांसी कोतवाली पुलिस ने मौके पर मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
सूचना के मुताबिक, खेसरहा थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी सुग्रीव शर्मा 40, मिठवल ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव तेज बहादुर 38 और बांसी निवासी सुग्रीव समेत दस लोग बोलेरों गाड़ी से आयोध्या से वापस बांसी स्थित अपने घर लौट रहे थे।
गाडी बांसी के निकट करही मस्जिदिया गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर सामने खडे ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही गाड़ी मै बैठे सुग्रीव शर्मा, तेज बहादुर और सुग्रीव की मौके पर मौत हो गई। जबकि सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
जिसमे गंभीर रूप से दो घायलों में एक खेसरहा थानाक्षेत्र के बेलौहा गांव निवासी सूरज की देर रात इलाज के लिए बस्ती ले जाते समय मौत हो गई है। मृतकों में सुग्रीव शर्मा और रामदुलारे दोनों सगे साढू थे। अब मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
सूचना पर बांसी कोतवाली पुलिस ने मौके पर मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
कुत्ते को गाली देने पर हत्या, सिद्धार्थनगर में लगातार खूनी संघर्ष में जान गवां रहे लोग, पुलिस के सामने चुनौती
देखिए पूर्वांचल खबर की ये रिपोर्ट